Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

आने वाले वक्त में फिर से बंगला पर चिराग गुट का होगा कब्जा : वीरेंद्र प्रधान

धनबाद : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) चिराग गुट के द्वारा रविवार को धनबाद में रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी का मतलब चिराग पासवान है, और चिराग पासवान के साथ तमाम कार्यकर्ता तन-मन-धन के साथ जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि धनबाद में कार्यक्रम इतना विशाल हुआ है. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में फिर से चुनाव चिन्ह बंगला छाप पर चिराग गुट का कब्जा होगा और रामविलास पासवान के विरासत को संभालने का दमखम सिर्फ चिराग पासवान में ही है.

रिपोर्ट : राजकुमार/प्रकाश

बभंडी में वन भूमि पर दबंगों ने जमाया कब्जा, बड़े पैमाने पर काटा जा रहा पेड़, लेकिन विभाग…