होटल से निकले प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ा, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
मधेपुरा : जिले के भूपेंद्र चौक पर आज उसे समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा एक होटल से बाहर निकल रहे थे। युवक और युवती होटल से बाहर निकल ही रहे थे कि युवती के परिजन लड़के को घेर लिए और फिर शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा।
शादी की बात से युवक कर रहा इंकार, परिजन शादी को लेकर अड़े
लोगों के द्वारा युवक पर शादी का दबाव बनाए जाने लगा इसके बाद युवक ने इनकार करते हुए कहा कि उनकी शादी कहीं और लग गया है। इसी बीच लोगों की भीड़ बढ़ती गई और युवक के साथ बदसलूकी करने लग गए और उन्हें शादी का दबाव बनाया जाने लगा। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि सदर थाना मधेपुरा की पुलिस पहुंचकर युवक और युवती को अपने कब्जे में ले जाकर थाना में पूछताछ शुरू कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में लगी
युवक मिथुन यादव पिता इंद्रदेव यादव जो मुरलीगंज प्रखंड के जयराम परसी का रहने वाला है तो वहीं युवती ममता कुमारी भी मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पाकिलपार वार्ड नंबर 1 की रहने वाली है। पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले आई है और पूछताछ जारी है। वही लड़की के परिजन शादी के जिद पर अड़े हुए है।
ये भी पढे : मुंगेर पुलिस के द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights

