नए साल के जश्न में झूमा धनबाद, डांस पार्टी में लोग भूले कोरोना गाइडलाइन

धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरीएंट ओमीक्रॉन की आहट के बीच कोयलांचल में नव वर्ष का स्वागत किया. कोरोना के 161 एक्टिव केस के साथ धनबाद में लगातार बढ़ते मामले ने परेशान कर दिया है. बता दें कि शुक्रवार को भी 61 नए मरीजो की पुष्टि हुई. सिविल सर्जन ने भी कई तरह की एहतियात के लिए अपील की है.

धनबाद के यूनियन क्लब, धनबाद क्लब जैसे बड़े क्लबों में कोई बड़ा आयोजन देखने को नहीं मिला. वहीं शहर से दूर कई क्लबों और रिसोर्ट में बड़े आयोजन देखने को मिले. जहां बाहर से आए कलाकारों ने अपने डांस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कोविड-19 के गाईड लाइन का कहीं से कोई पालन करते हुए नहीं दिखा. न तो आयोजकों के पास मास्क ना ही परफॉर्म करने वाले कलाकारों के पास या नए साल की मस्ती के बीच झूमने वाले लोगों के बीच दिखा. अंग्रेजी, हिंदी और भोजपुरी गानों पर लोग जमकर मस्ती करते नजर आए. हालांकि धनबाद जिला प्रशासन ने सभी वैसे स्थान जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है वहां कोविड-19 का पालन करने का निर्देश दे रखा था. धारा 144 लागू कर लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर नए साल को सेलिब्रेट करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन ऐसा लगा कि किसी ने सरकार के द्वारा जारी गाईड लाइन को मानना मुनासिब भी नहीं समझा. पूरे मामले में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने जांच की बात कही है, और लोगों से पिकनिक स्पॉट भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोविड गाईड लाइन का पालन करने का निर्देश जारी किया है.

रिपोर्ट : राजकुमार

धनबाद नगर निगम का गड़बड़ झाला, जमीन किसी और का पीएम आवास किसी और को

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =