42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

Baghmara: कुलटांड़ में भू-धंसान से बना गोफ, दहशत में लोग

बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा प्रखंड अंतर्गत पदुगोड़ा पंचायत के कुलटांड़ गांव में भू-धंसान से गोफ बन गया.

यह गोफ धनंजय पासी के घर के आंगन में अचानक बन गया.

जिसे देख परिवार के लोगों में दहशत का माहौल हैं.

वहीं गोफ होने की सूचना मिलते ही गांव के लोग भी भयभीत हैं.

पहले भी इस क्षेत्र में हो चुका है भू-धंसान

बताते चलें कि बीती रात वर्षा होने से अचानक 3 फिट गहरा व 2 फिट चौड़ा घर के आंगन की जमीन नीचे धंस गई. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कुलटांड़ स्थित फुटबॉल ग्राउंड की जमीन में भी भू-धंसान हो चुकी हैं. इसके अलावे कुछ महीने पहले हाँथुडीह वाशरी कॉलोनी जाने वाले सड़क में भी भू-धंसान से बड़े गोफ बन गया था. जिसके कारण कई दिनों तक लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं इसकी जानकारी अखबारों व न्यूज चैनल में दिखाया गया था.

बीसीसीएल प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप

उसके बाद ही बीसीसीएल द्वारा बने गोफ की भराई किया गया था. वहीं ग्रामीणों ने इसकी लापरवाही बीसीसीएल प्रबंधन पर लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल इस क्षेत्र में माइनिंग कर कोयले की निकासी कर ली और इसकी भराई करने में खानापूर्ति कर ऐसे ही छोड़ दिया. जिसका परिणाम यह है कि आए दिन इस तरह से भू-धंसान की स्थित उत्पन्न हो रही हैं. इससे आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घटने की अंदेशा सामने आ रही हैं. बताया जाता है कि इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दे दी गई है.

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles