निरसा (धनबाद) : गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से धनबाद के निरसा में लोग परेशान हैं। क्षेत्र के नदी में भी भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया है। वहीं झिलिया नदी एक बार फिर उफान पर है। जिसके कारण झिलिया नदी के आसपास रहने वाले लोगों के बीच दहशत व्याप्त है।
बता दें कुछ महीने पहले ही झिलिया नदी में आई बाढ़ के कारण काफी लोग घर से बेघर हो गए थे। वहीं लोगों का कहना है कि कहीं वो फिर न बेघर हो जाएं। सडक पर पानी ही पानी दिख रहा है। डर के मारे लोग जरूरी सामान को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं।