जामाडोबा आजाद नगर बस्ती के लोग अवैध शराब धंधेबाजों से परेशान, पुलिस नहीं सुन रही शिकायत

झरिया: झरिया कोयलांचल में इन दिनों में अवैध धंधेबाजों का बोलबाला है. चाहे अवैध लॉटरी हो या अवैध शराब धंधेबाज. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा आजाद नगर बस्ती के लोग अवैध शराब धंधेबाजों से काफी परेशान हैं. आजाद नगर की रहने वाली रेखा देवी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश तो उन्हे महंगा पड़ रहा है.

रेखा देवी ने बताया कि आजाद नगर में अवैध शराब धंधेबाज बेखौफ होकर कारोबार कर रहे हैं उन्हें प्रशासन का भी डर नहीं है, धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक और जोड़ापोखर थाना में आवेदन देकर अवैध शराब धंधेबाजो के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई थी. लेकिन आवेदन देने के बाद अवैध शराब कारोबारी शराब पीकर मेरे दरवाजे के पास आ कर गाली गलौज करते हैं. बच्चो के साथ मारपीट के साथ साथ घरों में ईंट-पत्थर फेंकते हैं. पूरा परिवार भयभीत है जी रहे है न जाने कब ये लोग क्या अप्रिय घटना हमलोगो के साथ कर दे यह चिंता हमेशा सताती रहती हैं.

रेखा देवी ने कहा कि आदित्य साहू, साधू गोराई एवं चन्दन गोराई मिलकर मुहल्ले में अवैध तरीके से शराब बेचते है और बहुत सारे अज्ञात लोग यहां आकर शराब पीते है और अभद्र व्यवहार करते हैं, जोड़ापोखर थाना में फोन किया जिसके बाद पुलिस आई है. पुलिस आया तो हमलोंगो को ही डराने धमकाने लगे और बड़ा बाबू कहने लगे बार बार क्यों आती हो ये लोग गरीब हैं बेचने दीजिए नही तो ज्यादा बोलेगी तो तुमको और पति को जेल भेज देंगे.

रिपोर्टः सचिन सिंह

Share with family and friends: