नैरोबी मक्खी के आतंक से परेशान हैं किशनगंज के लोग

किशनगंज : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और सिक्किम में नैरोबी मक्खी अपना आतंक मचा रखा है.

वहीं बिहार के किशनगंज जिले से पश्चिम बंगाल का सिलीगुड़ी सटे होने से

यहां पर इन मक्खियों का खतरा मंडरा रहा है.

अलर्ट मोड पर किशनगंज स्वास्थ्य विभाग

नैरोबी मक्खी के आतंक से निबटने के लिए किशनगंज स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर है.

बताया जाता है कि इस नैरोबी मक्खी का प्रकोप सिलीगुड़ी में बहुत तेजी से बढ़ रहा है,

जो पहाड़ों से होते हुए सिलीगुड़ी शहर तक पहुंच गया है.

जहां सैकड़ों लोग नैरोबी मक्खी (एसिड फ्लाई) से संक्रमित हैं.

इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है. चींटी की तरह दिखने वाला यह कीड़ा काफी खतरनाक हैं.

22Scope News

ये मक्खियां काटती नहीं, शरीर पर बैठकर छोड़ती है जहरीला पदार्थ

ये मक्खियां काटती नहीं हैं, पर शरीर पर बैठने से जहरीला तरल पदार्थ छोड़ती है जिससे लोगो को त्वचा में जलन और जगह जगह पर इंफेक्शन हो जाता है.लेकिन, चिकित्सकों का कहना है कि अगर मक्खी शरीर पर बैठे या चिपके तो उसे छूना नहीं चाहिए. छूने पर या इसे मसलने से यह एसिड जैसा जहरीला पदार्थ छोड़ता है, जिसे पेडरिन नाम से जाना जाता है, जो बहुत हानिकारक होता है. इस पेडरिन के त्वचा के सम्पर्क में आने से यह रासायनिक जलन पैदा करता है. आंखों को मसलते वक्त अगर यह खतरनाक पेडरिन आंखों तक पहुंच जाता है तो कुछ देर के लिए संक्रमित व्यक्ति अंधेपन में भी चला जाता है.

22Scope News

त्राहिमाम संदेश केंद्र और बिहार सरकार को भेजने की जरूरत

भाजपा विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि अगर ये जहरीला मक्खी किशनगंज में पैर पसार देती है तो बहुत लोगों को हानि पहुच सकती है जिसके लिए जिला प्रशासन पहले तो जांच करवा लें कहां तक मक्खी पहुची है उनके उपरांत त्राहिमाम संदेश केंद्र और बिहार सरकार को भेजने की जरूरत है.

सिविल सर्जन ने लोगों से मक्खी को नहीं मसलने की दी सलाह

22Scope News

किशनगंज सिविल सर्जन ने कहा कि सभी अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है ..उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगर शरीर पर इसके बैठने या चिपकने का किसी को पता चलता है तो इसे धीरे से फूंक मारकर उड़ा देना चाहिए, या फिर ब्रश करके इस एसिड फ्लाई को हटा देना चाहिए. उसके बाद त्वचा को साबुन पानी से अच्छे से साफ कर लेना चाहिए.

वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने इस जहरीली मक्खी के आक्रमण को शहर में रोकने के लिए शहर में साफ सफाई की व्यवस्था करने और बिलीचिंग का छिड़काव करने की बात कही है.

रिपोर्ट: शबनम

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *