मनसर गांव के लोग गड्ढे और जलजमाव से परेशान, कहा- मुखिया हैं दोषी

भागलपुर : एक ओर जहां भागलपुर नगर निगम के मनसर गांव के लोग जलजमाव को लेकर हलकान और परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निस्फअंबे पंचायत के वार्ड नंबर-3 के तमाम ग्रामीण भी विगत 10 वर्षों से सड़क और नाले के अभाव के कारण जलजमाव से परेशान हैं। मनसर गांव से बाइपास तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक मानो गंगा पार कर लोगों को आवागमन करना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि खराब सड़क के साथ-साथ बीच-बीच में तीन से चार फीट के गड्ढे हैं जिसके कारण दर्जनों लोग बाइक और टेंपू से गिर कर जख्मी हो चुके हैं। ग्रामीण कहते हैं कि हमलोगों को 10 वर्षों से नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है। वहीं वार्ड सदस्य ने नाला और सड़क नहीं बनने को लेकर इस पंचायत के मुखिया नीलू देवी को जिम्मेवार बताया। उन्होंने कहा कि मुखिया दोषी है उसे जनता की फिक्र नहीं है। वहीं मुखिया भी विगत चार दिनों से पंचायत से बाहर है।

https://22scope.com/bhagalpurs-notorious-criminal-tinku-mian-arrested/ 

शुभम कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope 

Share with family and friends: