जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतने की अपील की है. उन्होने लोगों से खासकर युवाओं से अनुरोध किया है कि वो टीका जरूर लें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है. कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा है. उन्होने कहा कि सरकार टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के आधार पर कार्य योजना तैयार कर काम कर रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होने पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को दवाओं की उपलब्धता के लिए निर्देश दिया है. उन्हे कहा गया है कि जिस ज़िले में ज्यादा स्टॉक हैं उसे जरूरत के हिसाब से दूसरे ज़िले में भेजा जाए और मेडिकल कॉलेज, कोविड केंद्रों में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. लॉक डाउन के बारे में आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. आगे का फैसला वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.
रिपोर्ट : लाला जबीन
Patna- एक बार फिर से मंडराने लगा है कोरोना संकट, दो मंत्री भी हुए पॉजिटिव