रांची: किन्नरों के साथ मारपीट , 5 किन्नर बुरी तरह घायल

रांची : किन्नरों के साथ मारपीट- राजधानी रांची में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामले में किन्नर

और स्थानीय लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें 5 किन्नर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने में पहुंचा. दरअसल पूरा बवाल बधाई के पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ.

जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. ईंट, पत्थर चले लाठी-डंडे चले और उसके बाद मामला थाने की दहलीज तक पहुंचा.

मन मांगी रकम न मिलने पर हुआ बवाल

बता दें कि शादी विवाह हो या बच्चों का जन्म हो या कोई खुशी की बात, बधाई देने किन्नरों के पहुंचने का दस्तूर पुराना है.

लेकिन वर्तमान में यह दस्तूर रंगदारी का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. जिसकी बानगी

आज रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के दल हाथों इलाके में देखने को मिला.

जहां मन मांगी रकम न मिलने के बाद किन्नरों ने बवाल शुरू कर दिया और उसके बाद लोगों से भिड़ गई.

इनके यहां हुई थी बेटी की शादी, किन्नरों ने मांगे 51 सौ रुपए

जिसके बाद स्थानीय लोग और घरवाले किन्नरों के साथ मारपीट करने को आमादा हो गए.

इस पूरे बवाल में 5 किन्नर भी घायल हुए हैं. वहीं दो स्थानीय लोगों को भी चोटें पहुंची है.

बताया जाता है कि उमाशंकर प्रसाद की बेटी की शादी हुई थी जिसके बाद किन्नर उनके घर बधाई देने पहुंचे थे.

इस दरमियान किन्नरों ने 51 सौ रुपए की मांग की, जो उमाशंकर प्रसाद ने देने में असमर्थता जताई.

किन्नरों के साथ मारपीट: जमकर हुई मारपीट

पैसा नहीं देने पर बवाल हो गया. बात तू तू मैं मैं तक होने के बाद मारपीट तक पहुंच गई.

जिसके बाद जमकर मारपीट भी हुई. किन्नरों के द्वारा भी मारपीट की गई.

वहीं स्थानीय लोग भी किन्नरों के साथ मारपीट की. मामले को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने महज 5100 रुपए

की मांग की थी. जिसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. वहीं उनके साथ रास्ते में भी मारपीट की गई

और उनकी गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया है.

किन्नरों के साथ मारपीट: मारपीट में दूल्हा और दुल्हन को लगी चोट

वहीं पूरे मामले पर घरवालों का कहना है की 51 हजार रुपए की मांग किन्नरों के द्वारा की गई,

जिसे उन्होंने नहीं दिया तो किन्नरों ने बवाल काटा और मारपीट शुरू कर दी. घर में ईंट पत्थर भी फेंक दिया,

किन्नरों के द्वारा मारपीट में दूल्हा और नई नवेली दुल्हन की भी चोट पहुंची है.

घटना के बाद किन्नर और उमाशंकर प्रसाद थाने पहुंचे.

रिपोर्ट: मुर्शीद आलम

Share with family and friends: