नवादा : चैती छठ के तीसरे दिन आज यानी गुरुवार को भगवान भास्कर को भक्त अर्ध्य देंगे। बाजारों में अर्ध्य का सामान फल, सूप और दौरा की खरीदारी करते नजर आए। छठ पूजा को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ गई है। सूप-दउरा को खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी है। लेकिन इस बार सूप-दउरा की कीमत आसमान छू रही है। पिछले साल के मुकाबले दोगुने दाम पर ये सभी सामान मिल रहे हैं।
Highlights
80 का सूप 300 से लेकर 500 का दउरा मिल रहा
छठ में बांस से बने सामग्री की बिक्री खूब होती है। इतनी जितनी कभी नहीं होती है। इसका एक इको सिस्टम है। बाजार है। निर्माता है और विक्रेता भी। क्योंकि खरीदार सालों भर हैं लेकिन सर्वाधिक बिक्री छठ पर होती है। वहीं बात करें फलों की सेव 150 से लेकर 180 तक, केला 500 से लेकर 600 तक, संतरा 120 से 150 प्रति किलो और सांचा 80 से 100 प्रति किलो फलों की कीमत ज्यादा काफी है।
यह भी पढ़े : चैती छठ का पहला अर्घ्य आज, पटना के घाट पर जाने से पहले जिला प्रशासन का पढ़े निर्देश…
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट