अहमदाबादः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच को लेकर दीवानगी देश ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। इस मुकाबले के प्रति झारखंड के पाकुड़ में भी काफी जुनुन देखने को मिल रहा है। पाकुड़ की जनता भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल : गयाजी के चांद चौरा दुर्गा मंदिर अखाड़ा में किया गया हवन
इसका कारण यह है कि विश्व कप क्रिकेट में 20 साल बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने होने जा रही है। जिसको लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। पाकुड़ के लोगों का कहना है कि इस बार भारत विश्व कप फाइनल जीतेगी। आपको बता दें कि फाइनल मैच देखने के लिए खेल प्रेमी अलग-अलग व्यवस्थाओं में जुट चुके हैं। कहीं टीवी, तो कहीं एलइडी, तो कहीं प्रोजेक्टर लगाने की व्यवस्था कर रहे हैं। करोड़ों लोग तो मोबाईल पर भी लाइव मैच का आनंद लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- छठ के लिए रांची के सभी घाट हैं तैयार, साफ सफाई की गई है मुकम्मल व्यवस्था। NDRF की टीम रहेगी मौजूद