बोकारोः रांची हटीया स्टेशन से होते इलाज के लिए वेल्लोर जा रहे एक व्यक्ति ट्रेन से लापता हो गया है। लापता व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट हटिया में दर्ज कराई गई है।

यह मामला बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र सेक्टर 12 सी के झोपड़ी की है। परिजनों के मुताबिक बड़ा बेटा अपने पिता कृष्णा साह को धरती आभा एक्सप्रेस से इलाज के लिए वेल्लोर ले जा रहा था। पिता पुत्र दोनों हटिया से वेल्लोर के लिए ट्रेन पकड़े थे।
नींद से जागने पर पिता गायब
जब कृष्णा साह सो रहे थे तो उनके बड़े पुत्र शिवपूजन साह भी अपने सीट पर सोने चले गए जब नींद खुली तो उसके पिता सीट पर नहीं थे। खोजबीन करने के बाद शिवपूजन ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी।
ये भी पढ़ें-अरगोड़ा में हुई भाजपा की बैठक
लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं मिला है। दूसरी ओर बोकारो आरपीएफ पुलिस को भी सूचना दी गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से खोजबीन करने की गुहार लगाई है।















