कोडरमा: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो सतपुलिया के समीप बाइक सवार दो युवकों को अगवा कर मारपीट और छीनतई का मामला प्रकाश में आया है।
इस घटना को लेकर चंदवारा के ढाब निवासी धीरेंद्र कुमार ने तिलैया थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। धीरेंद्र ने बताया कि वह रात तकरीबन 9 बजे अपने एक परिजन को कोडरमा रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद अपने दोस्त नागेंद्र यादव के साथ वापस घर लौट रहे थे।
इस दौरान गुमो सतपुलिया के पास एक मोटरसाइकिल से सवार दो नकाबपोश युवकों ने चाकू का भय दिखाकर उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया।
जब वह भागने लगे तो बाइक सवार दोनों युवकों ने उसका पीछा कर दोनों को गझंड़ी रोड की तरफ ले गए और बेल्ट से मारपीट करते हुए पैकेट में रखे पैसे और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों युवक फोन-पे से भी पैसा ट्रांसफर करने का दबाव देते हुए मारपीट करने लगे।
इसके बाद दोनों किसी तरह उनके चंगुल से भागकर घर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया।