पटना : जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के एक साथ आने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मांझी ने कहा है कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं। पीके और आरसीपी जैसे नेता आपस में मिलकर ये सोच रहे हैं कि वो जनता को बर्बाद कर देंगे। लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम कि बिहार की जनता के पास एक ऐसा एंटीवायरस है, जिसका नाम एनडीए है।
NDA का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह की जोड़ी को ये समझना चाहिए कि एनडीए का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है। मांझी ने कहा कि प्रशांत हो या आरसीपी ये दोनों राजनीतिक तौर पर असफल लोग हैं। इससे हास्यास्पद स्थिति और क्या हो सकती है कि छह महीने 18 दिन पहले नई पार्टी बनाने वाले आरसीपी सिंह ने उसका विलय प्रशांत किशोर की उस जन सुराज पार्टी में कर दिया जिसे बने अभी केवल सात महीने 16 दिन हुए हैं। यह तथ्य बताने को काफी है इन दोनों का कोई जनाधार नहीं है।
यह भी देखें :
PK-RCP दोनों नीतीश कुमार के साथ कर चुके हैं काम – जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह दोनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं। अगर ये दोनों वहां टिककर नहीं रह पाए तो इसकी सबसे बड़ी वजह ये रही कि दोनों का व्यक्तिगत स्वार्थ सबसे ऊपर रहा। पीके और आरसीपी दोनों के बीच जनता दल यूनाइटेड में रहते किस तरह के अहम का टकराव रहा है ये सब जानते हैं। मांझी ने कहा कि ये दोनों केवल और केवल अवसरवाद की वजह से साथ आए हैं जिसे बिहार की जनता भली भांति समझ रही है।
यह भी पढ़े : नीरज कुमार का करारा हमला, कहा- राजनीति के 2 विषैले एक साथ
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights