NEPAL में शिव मंदिर में शिवलिंग फूल का पौधरोपण, भारत से भी समारोह में शामिल हुए लोग

NEPAL

अररिया: रविवार को एक अररिया के जोगबनी के समीप भारत नेपाल सीमा के समीप सीमापार विराटनगर स्थित शिव मंदिर और जिला पुलिस कार्यालय मोरंग में अति दुर्लभ शिवलिंग फूल का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेपाल सोनार समाज फाउंडेशन, जनकपुर धाम वन प्राविधिक समाज और नेपाल भारत रेलयात्री सहजीकरण समिति के सानिध्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान नेपाल समेत भारत के लोगों ने भी शिरकत की।

इस दौरान पर्यावरण अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि शिवलिंग फूल देवों के देव महादेव को प्रिय है। इसलिए इस फूल और इसके पौधे से शिव भक्त की आस्था जुडी है। इस फूल को लेकर धार्मिक मान्यता है कि यह फूल शिव का प्रतीक है। लोग इस फूल के पौधे की भी पूजा करते हैं। कहा जाता है कि इस फूल में शिव का वास होता है। मान्यता है कि सावन माह में शिवलिंग फूल चढाने से महादेव प्रसन्न होते हैं।

शर्मा ने बताया कि सावन में माह में इस फूल का विशेष महत्व होता है। इस फूल के केंद्र में शिवलिंग की आकृति दिखाई देती है। सांप के आकार का पराग इस फूल की विशेषता है साथ ही इसकी सुगंध भी बहुत अच्छी होती है।

अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MADHEPURA में चोरों ने एक को मारी गोली, ग्रामीणों की पिटाई से एक चोर की मौत

NEPAL NEPAL NEPAL

NEPAL

Share with family and friends: