T20 World Cup जीतने पर पीएम ने दी बधाई, फ़ोन पर बात कर कहा..

T20 World Cup

दिल्ली: भारत की क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप पर दूसरी बार कब्ज़ा जमाया है। टीम इंडिया की जीत से पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है। टीम इंडिया के दूसरी बार विश्वकप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी की सराहना करते हुए उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की पारी और योगदान के लिए भी उन्हें बधाई दी।

पीएम मोदी ने हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों से भी बात की और उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर टीम इंडिया को बधाई देते हुए उन्हें चैंपियन बताया और कहा कि आपने वर्ल्ड कप के साथ ही करोड़ों दिलों को भी जीता है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि हमें भारतीय टीम पर गर्व है। आज 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी मैच जीतना छोटी उपलब्धि नहीं है। भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम के सदस्यों से बात की और उन्हें बधाई दी। टी-20 क्रिकेट विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बधाई दी। इसके साथ ही देश के सभी नेता, मंत्री एवं दिग्गजों ने भारतीय टीम की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें- पटना से BJP Leader का अपहृत बेटा नोएडा से बरामद, 5 लाख रूपये के लिए खुद…

https://youtube.com/22scope

T20 World Cup T20 World Cup T20 World Cup T20 World Cup

T20 World Cup

Share with family and friends: