PM सूर्य धन योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिले, दिशा की बैठक में…

PM

पश्चिम चंपारण: वर्ष 2024 के खत्म होने से पहले पश्चिम चंपारण के बेतिया में स्थित समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक की गई। बैठक में पश्चिम चंपारण के लोकसभा अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ ही सभी प्रखंड के प्रमुख, नगर पंचायत और नगर निगम के सभापति और पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के बाद लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं पर विशेष फोकस दिया गया खास कर प्रधानमंत्री सूर्य धन योजना और किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की गई।

केंद्र सरकार की योजना है कि लोगों के घरों में सोलर व्यवस्था स्थापित की जाए ताकि लोगों को बिजली बिल से मुक्ति मिले। इस दौरान बल्मिकिनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गई तथा इसे और भी बेहतर ढंग से चलाये जाने को लेकर चर्चा की गई। जहां सही से काम नहीं हो रहा है वहां के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

इस दौरान चनपटिया नगर पंचायत की सभापति रजनी देवी ने अपने चनपटिया स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सहित सभी जांच उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर उन्हे जिला पदाधिकारी व सांसद ने उनके मांगों पर विचार करते हुए जल्द से जल्द चालू करने की बात कहने की बात कही।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Nitish के लिए खुला है दरवाजा लेकिन सीएम तो…, राजद नेता ने कहा…

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

PM PM PM

PM

Share with family and friends: