पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की है। ऐसे में अब इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने में लगे हैं। यह गैस सिलेंडर के दामों में कटौती एक ऐतिहासिक फैसला है। वहीं राहुल गांधी ने यह फैसला लिया है कि वह वायनाड से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में सम्राट चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा अगर विकसित होने की जरूरत है तो वह राहुल गांधी को है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट