PM Kisan Yojana: किसानों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट

पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त

नई दिल्ली : PM Kisan Yojana- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत

मिलने वाले 2 हजार रुपये की किस्त का लाभार्थी किसानों का इंतजार आज खत्म हो जायेगा.

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त सोमवार को जारी कर दिया जायेगा.

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही करोड़ों किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना की

12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने का फैसला किया है.

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) 17 अक्टूबर यानी सोमवार को

किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे.

16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है. इस स्कीम के लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है.

2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हुई थी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी. पीएम मोदी ने सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2019 में की थी. इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचता है. अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त् हो चुका है.

कार्यक्रम में करीब 1 करोड़ से ज्यादा किसान होंगे शामिल

अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मेलन 2022 कार्यक्रम में करीब 1 करोड़ से ज्यादा किसान वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. वहीं जिन किसानों ने अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है. उनको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.

PM Kisan Yojana: पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी उपलब्ध

भारत सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की थी. हालांकि, ये डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है. वहीं पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी अभी भी उपलब्ध है. इसके अलावा जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दर्ज की थी. उनके किस्त के पैसे अटक सकते हैं. किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद आप पीएम किसान योजना के पोर्टल पर विजिट करके अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.

Share with family and friends: