Thursday, July 31, 2025

Related Posts

मोतिहारी में विपक्ष पर बरसे PM, कहा ‘दस वर्ष तो गड्ढे भरने में लगे अब देश बनेगा सुपर पॉवर’

PM

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बाद ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। आज मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरा पर बिहार में हैं और वह मोतिहारी में एनडीए प्रत्याशी राधमोहन सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे। मोतिहारी में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा देश का विकास है। हमने संकल्प लिया है कि देश के हर घर में चूल्हा जलेगा। जब कोई बच्चा भूखा सोता है तो मां पर क्या गुजरती है वही जानती है इसलिए मोदी ने संकल्प लिया है कि मोदी गरीबों को राशन देता ही रहेगा।

उन्होंने कहा कि देश में गरीब और मध्यम वर्ग का परिवार इलाज कराने में सबसे अधिक टूट जाता है तो उनके लिए मोदी की सरकार ने आयुष्मान योजना लाया है जिसके तहत सभी परिवार हर वर्ष पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण की भी चर्चा की और कहा कि राम मंदिर का उन्होंने हमेशा विरोध किया लेकिन बावजूद इसके प्राण प्रतिष्ठा में आने के लिए मंदिर समिति के लोगों ने घर जा कर निमंत्रण दिया लेकिन वे नहीं आए।

उन्होंने राहुल गांधी और लालू यादव पर भी हमला किया और कहा कि वे एक दूसरे के घर जा कर बढ़िया बढ़िया खाना बना कर खा रहे हैं, इसके लिए उनके पास समय है लेकिन राम मंदिर आने के लिए समय नहीं है। उनके बच्चे खुद तो विदेश में जाकर पढ़ रहा है और यहां गरीबों के बच्चे को सही शिक्षा भी नहीं मिल रहा है। बिहार ने दशकों तक पलायन का दौर देखा है लेकिन अब बिहार में पलायन रुक रहा है।

पीएम मोदी ने एनडीए की भारी बहुमत से जीत का दावा किया और कहा कि पांचवें चरण के मतदान के साथ ही इंडि गठबंधन हार चुकी है। चार जून को इंडि वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। यह प्रहार देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर होगा। अपराधी, माफिया और जंगलराज पर, महिला विरोधी मानसिकता पर प्रहार होगा। अब बिहार के युवाओं को यहां रोजगार मिल रहा है।

हमारी सरकार ने पिछले दस वर्षों में पुराने गढ्ढे भरे हैं देश का विकास तो अब शुरू होगा। उन्होंने कहा कि अब जंगलराज वालों ने संविधान और आरक्षण पर झूठ बोलने का अभियान चलाया है। बाबा साहेब के संविधान के कारन ही नेहरू जी ने एससी एसएसटी को आरक्षण दिया था। सबने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। अब वे पिछड़े वर्ग के लोगों का आरक्षण छीन कर वोट जिहाद करने वाले लोगों को देना चाहते हैं। संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता तो वे संविधान बदलना चाहते हैं।

मोदी ने संविधान का उपयोग गरीब, पिछड़े, वंचित को सशक्त बनाने के लिए किया है। उन्होंने नाम लिए बगैर तेजस्वी यादव पर भी हमला किया और तेजस्वी के बेड रेस्ट वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज के वारिस से और क्या उम्मीद की जा सकती है। भगवान् करें किसी को बेड रेस्ट न करना पड़े। हमारी सरकार ने ओबीसी आरक्षण लागू किया। देश का विकास, पिछड़ों का विकास करने के लिए केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार चाहिए।

पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, शिवहर से लवली आनंद को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप दूसरे लोगों से उनके घर में जा कर मिलिए और उन्हें मेरी तरफ से राम राम कहिएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CHAPRA में चुनावी रंजिश में गोलीबारी के बाद इंटरनेट सेवा बंद, राजद विधायक ने…

PM PM PM PM PM PM

PM

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe