PM Modi और रूसी राष्ट्रपति Putin की मीटिंग को पीछे रखा ये खास पौधा दे रहा है सकारात्मक ऊर्जा, जानें कैसे

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. उनका यह दौरा काफी सुर्खियां बटोर रहा है. भारत दौरे के दौरान वह PM Modi के साथ खास मीटिंग कर रहे हैं. दोनों विश्व प्रसिद्ध नेताओं के बीच यह द्विपक्षीय वार्ता हैदराबाद हाउस में जारी है. जहां की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है. इसी बीच एक तस्वीर ने सभी को चौका दिया. तस्वीर में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा कुछ और भी देखने को मिला, जिसने अपि तरफ सभी का ध्यान केंद्रित किया. वह एक शो प्लांट था. यह शो प्लांट कोई आम शो प्लांट नहीं था. बल्कि एक खास शो प्लांट था. जो इस मीटिंग की तस्वीर को और भी खास बना देता है.

Putin India Visit: ये है इस शो प्लांट का महत्व

हेलिकोनिया एक लकी और ऊर्जावान जीवंत पौधा माना जाता है. कई लोग इस पौधे को अपने घर में गर्मजोशी, जुनून, विकास और समृद्धि का प्रतीक मानकर भी लगाते हैं. कई जानकार यह भी सलाह देते हैं कि इस पौधे को अपने घर की दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में रखने से यह पौधा काफी लाभदायक साबित होता है. यह भी मान्यता है कि यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करता है. इस पौधे को घर में रखने से घर में खुशियां बनी रहती है. साथ ही यह दो लोगों के बीच ऊर्जा का समन्वय भी करता है.

Putin India Visit: हेलिकोनिया
Putin India Visit: हेलिकोनिया

Highest Debt Country 2025: IMF ने जारी किया सबसे कर्जदार देशों की लिस्ट, टॉप-10 में भारत का नाम नहीं

Putin India Visit: ये है इस प्लांट की खासियत

इस शो प्लांट का नाम हेलिकोनिया है. यह प्लांट अपने रंग और बनावट के वजह से काफी चर्चा में रहता है. जब आप इस शो प्लांट को दूर से देखेंगे तो, आपको लगेगा जैसे कई सारी छोटी-छोटी लाल चिड़िया एक कतार में बैठे हैं. वहीं इसकी पत्तियां जब हवा से हिलती है और एक दूसरे से टकराती है तो, ऐसा लगता है, जैसे कहीं किसी गीत की धुन बज रही हो. इसी वजह से इस पौधे का नाम हैलिकोनिया रखा गया है. इस पौधे को ‘False Bird of Paradise’ और ‘Lobster Claw’ भी कहा जाता है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img