डिजीटल डेस्क : Breaking – RSS के सौवें वर्ष में प्रवेश पर PM Modi ने दी बधाई। विजयादशमी की संध्या पर PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सौवें वर्ष में प्रवेश करने पर स्वयंसेवकों को बधाई दी है। साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकमनाएं भी दी हैं।
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर PM Modi ने अपनी बातें और संक्षेप में साझा भी की हैं। PM Modi ने लिखा है कि – ‘राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है।
आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर माननीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का उद्बोधन जरूर सुनना चाहिए‘।