Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

पीएम मोदी ने झारखंड के गोविंदपुर, शंकरपुर और राजमहल सहित देश के 103 स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन

रांची: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन स्टेशनों में झारखंड के तीन प्रमुख स्टेशन—गोविंदपुर रोड (रांची रेल मंडल), शंकरपुर (देवघर) और राजमहल (साहिबगंज)—भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने सुबह 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन स्टेशनों का लोकार्पण किया।

गोविंदपुर रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद और विधायक सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को भी प्रस्तुत किया गया।

तीनों स्टेशनों के कायाकल्प पर कुल मिलाकर करीब 21.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें गोविंदपुर रोड स्टेशन के पुनर्विकास पर 6.65 करोड़ रुपये, शंकरपुर स्टेशन पर 7.77 करोड़ रुपये और राजमहल स्टेशन पर 7.03 करोड़ रुपये की लागत आई है। उल्लेखनीय है कि इन सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया, जिससे यात्री सुविधाओं में अब एक नया आयाम जुड़ गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं, स्वच्छता, डिजिटल सूचना व्यवस्था और यात्रियों के लिए बेहतर सेवाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।


Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe