Dhanbad : धनाबद स्थित IIT-ISM में 192 करोड़ की लागत से नवनिर्मित एक्वा मरीन हॉस्टल का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया। यह लोकार्पण पीएम ने खूंटी से ऑनलाइन किया। हालांकि गत जुलाई महीने से ही हॉस्टल में छात्रों को रहने के लिए आवंटन शुरू हो गया था और फिलहाल 1400 छात्र वहां रह रहे हैं। हॉस्टल में कमरों की संख्या 1000 हजार है और 2000 छात्र यहां एक साथ रह सकते हैं। पीएम ने आज इसे विधिवत छात्रों को समर्पित कर दिया।
बताते चलें कि आइएसएम के छात्रों ने इंस्टाग्राम पर वोटिंग के आधार पर इस छात्रावास का नामकरण किया था। नवनिर्मित हॉस्टल की संरचना मछली के आकार जैसी है। अब छात्रों के लिए जगह की कमी नहीं होगी। इस नवनिर्मित ब्वायज हॉस्टल का निर्माण 192 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।
यह हॉस्टल जी प्लस 14 फ्लोर का है, इसका आकार मछली की पूंछ की तरह है। इसका नामकरण भी संस्थान के अन्य हॉस्टल की तर्ज पर रत्नों के नाम पर किया गया है। छात्रों के बीच हुए ऑनलाइन वोटिंग के बाद इसका नामकरण एक्वा मरीन रखा गया है।