पटना : बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है। लिहाजा ऐसे में बिहार की सियसात पूरी तरह से चुनावी मोड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को पटना आ रहे हैं। पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ हीं बिहटा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और फिर बीजपी प्रदेश कार्यलय में सभी सांसद, विधायक और सभी विधान परिषद के साथ-साथ कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। साथ हीं कार्यकर्ताओं को चुनावी गुरु मन्त्र भी देंगे और उसके बाद 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर हम सभी तैयार हैं – दिलीप जायसवाल
आपको बता दें कि इसी क्रम में News 22Scope से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलिप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आएंगे और रोड शो करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। साथ हीं उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमलोग सभी व्यवस्था में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर हम सभी तैयार हैं। साथ हीं दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष को विकास नहीं दीखता है, इसलिए विपक्ष कुछ से कुछ बोलते रहता है।
यह भी पढ़े : BJP जिला कार्यसमिति की बैठक, PM के कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा तैयार
यह भी देखें :
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights




































