अररिया में गरजे PM मोदी, कहा ‘कांग्रेस और RJD ने बिहार को विकास के लिए तरसा दिया’

PM

PM

अररिया: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का शुक्रवार को मतदान जारी है इस बीच सभी दलों ने तीसरे चरण के मतदान के एड़ी चोटी एक करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने अररिया पहुंचे। अररिया में उन्होंने जनसभा के माध्यम से लोगों से अपील की कि वे विकास के लिए एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में मैथिलि में लोगों को कहा कि अहां सब के गोर लागै छी।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एनडीए की तीसरी सरकार बहुत बड़े फैसले लेने वाली है, देश का और भी अधिक विकास होगा। आपका कर्ज उतारने के लिए मैं और अधिक मेहनत करूंगा। भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर है। देश अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है, और तीसरे कार्यकाल में हम देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएँगे। देश की योजनाओं के अंतर्गत बिहार के जरूरतमंद लोगों को सीधे उनके खाते में 50 हजार करोड़ रूपये डाले गए।

अररिया और सुपौल के गरीब लोगों के खाते में एक हजार करोड़ रूपये जमा किये गए। वहीं तीन लाख परिवारों को पक्का घर मिला है। लोगों को नल से जल मिल रहा, मुफ्त राशन मिल रहा, गरीबों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड योजना से हर वर्ष 5 लाख रूपये का फायदा मिल रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद गरीबी में जिया हूं इसलिए मुझे पता है कि गरीबी क्या होती है। हमने स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता दिया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे लोग कहते हैं कि ईवीएम से मतदान बंद होना चाहिए लेकिन वे ये यह नहीं सोच रहे हैं कि एक समय था जब मतपेटी लूट लिए जाते थे, गरीब लोगों को मतदान के लिए निकलने भी नहीं दिया जाता था। आज सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी लोगों के मुंह को बंद करा दिया है। उनके सपने चूर चूर हो गए। कांग्रेस और राजद दोनों ने बिहार को विकास के लिए तरसाया है, दोनों ही पार्टी ने बिहार की जनता पर अत्याचार किया।

उनका तरीका था कि लोगों के गाड़ियों को छीन लो, अपहरण कर लो, हत्या कर दो, नौकरी छीन लो। लोग डर से घरों से निकलना चाहते थे, लोग घर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। नीतीश कुमार जब 2005 में एनडीए के साथ सत्ता में आए तो बिहार को जंगलराज से निकाला और बिहार में सुशासन की स्थापना की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान युवाओं से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। लोगों को विपरीत स्थिति में मतदान के लिए निकलना होगा। आप निकलिए और मतदान कीजिये।

अररिया से अमित कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

मोदी की हुंकार, कहा- मुंगेर की ये धरती… स्वाभिमान की धरती है

PM PM PM PM PM

PM

Share with family and friends: