जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
वाराणसी : PM Modi की काशी से प्रतिपक्षियों को दहाड़ : हम जो कहते हैं…डंके की चोट पर करके दिखाते हैं। रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ अलग ही अंदाज में प्रतिपक्षी दलों पर आक्रामक अंदाज में दिखे।
काशी, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़े 6700 करोड़ के 23 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उनके संबोधन का आखिरी अंश प्रतिपक्षियों की सियासत पर सीधा हमला था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – ‘हमारी सरकार किसी योजना में भेदभाव नहीं करती। हम जो कहते हैं…वो डंके की चोट पर करके दिखाते हैं। कहा था…अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। आज अयोध्या में हर रोज लाखों लोग रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं’।
परिवारवाद -तुष्टीकरण के चलते दशकों तक बनारस विकास से वंचित रहा
प्रधानमंत्री प्रतिपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि – ‘साथियों, अपनी काशी बहुरंगी सांस्कृतिक नगरी है। यहां भगवान शंकर का पावन ज्योतिर्लिंग है…मणिकर्णिका जैसा मोक्ष तीर्थ है…यहां सारनाथ जैसा ज्ञान स्थल है…दशकों दशक बाद इतना काम बनारस के लिए एकसाथ हो रहा है। वर्ना काशी को जैसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया था।
इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं कि आखिर वो कौन सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया ?
10 साल पहले की स्थिति याद करिए।… बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था।
…जिन लोगों ने यूपी में लंबे समय तक सरकारें चलाईं, जो लोग दशकों तक दिल्ली में गद्दी पर बैठे रहे, उन्होंने कभी बनारस की परवाह क्यों नहीं की ?
इसका जवाब है – परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी – ऐसे दलों के लिए बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था और ना भविष्य में कभी होगा। इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया जबकि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलती है’।

प्रधानमंत्री बोले – हमने नेक नीयत से नीतियां लागू कीं इसीलिए देश लगातार आशीर्वाद दे रहा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अपनी कार्यशैली की जनसामान्य में ग्राह्यता की ओर भी खुलकर संकेत किया।
इन्हीं बातों को पुष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि – ‘…साथियों, महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण की बात बरसों से लटकी रही थी। ये काम भी हमारी सरकार ने ही पूरा किया है।
तीन तलाक की कुरीति से कितने ही परिवार पीड़ित थे। मुस्लिम बेटियों को इससे मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने किया। ये भाजपा सरकार ही है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। ये भाजपा-एनडीए सरकार ही है जिसने बिना किसी का हक छीने गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।
साथियों, …हमने अपना काम किया। नेक नीयत से हमने नीतियां लागू कीं। ईमानदारी से देश के हर परिवार का जीवन बदलने का प्रयास किया।
इसलिए देश भी हमें लगातार आशीर्वाद दे रहा है। अभी हरियाणा में हमने देखा है कि कैसे वहां तीसरी बार लगातार भाजपा की सरकार बनी है। जम्मू कश्मीर में भी भाजपा को रिकार्ड वोट मिले हैं’।

पीएम की अपील – परिवारवादी राजनीत बड़ा खतरा, बिना सियासी बैकग्राउंड वाले युवा बनें राजनीति की धुरी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात विस्तार से समझाते हुए सभा मौजूद युवाओं, छात्र-चात्राओं से सीधे मुखातिब होकर विशेष अपील की।
पीएम मोदी बोले –‘…आज भारत के सामने परिवारवादी राजनीति का भी बहुत बड़ा खतरा है। ये परिवारवादी सबसे ज्याद नुकसान देश के युवाओं का करते हैं। ये कभी भी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते।
इसीलिए मैंने लालकिले से देश से आह्वान किया है कि 1 लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाउंगा जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भारत की राजनीति की दिशा बदलने वाला अभियान है। ये भ्रष्टाचार और परिवारवादी मानसिकता को मिटाने का अभियान है।
…ये काशी और उत्तर प्रदेश के नौजवानों से भी कहूंगा कि आप खुलेमन से नई राजनीति की धुरी बनें। काशी का सांसद होने के नाते यहां के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं’।
Highlights


