Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

PM MODI : रउवा सबके गोड़ लागा थी, प्रणाम करा थी….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. आज पीएम पलामू पहुंचे. पलामू में लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत मोदी ने झारखंडी में करते हुए कहा रउवा सबके गोड़ लागा थी, प्रणाम करा थी. पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों को एक वोट की कीमत बताई और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा.

PM MODI ने जनसभा में कहा- 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र के ताक को सलाम करने लगी थी. कांग्रेस की महा भ्रष्ट सरकार को हटा दिया था. आपके एक वोट ने बीजेपी एनडीए की सरकार बनाई. आपके एक वोट का परिणाम आज भारत का पूरी दुनियां में डंका बज रहा है. 500 साल से हमारी कितनी ही पीढ़ियां संघर्ष करती रही. 500 साल लंबा अविरत संघर्ष कहीं नहीं हुआ जो अयोध्या में हुआ है. आपके 1 वोट से आज राममंदिर बन गया.

जम्मू कश्मीर में बम धमाके ,गोला बारुद वहीं सुनाई देता था. आपके वोट की ताकत देखिए जो 370 की दीवार को जमींदोज करके जमीन में गाड़ दिया. झारखंड, छत्तीसगढ़ ओड़ीसा में नक्सल वाद आतंकवाद फैलाकर यहां की धरती को लहू लुहान कर देता था. कितनी माताएं अपना बेटा खो देती थी. आपको 1 वोट ने कितनी ही मातओं के बच्चों को बचा लिया.

कांग्रेस के समय का हाल था. यहां बम फूटते थे. दिल्ली की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी. अमन की आश लगाती थी. जिनते लेटर जाते थे उससे ज्याद आतंकी भेजता था.

नया भारत हैं घर में घुस कर मारता है. कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी. आज स्थिति ये है पाकिस्तान दुनियांभर में जा जाकर रो रहा है.

आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के नेता को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं. मजबूत भारत अब मजबूत सरकार चाह रहा है. मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार फिर एक बार मोदी सरकार.