चेन्नई : चेन्नई में 44वें चेस ओलंपियाड – तमिलनाडु के चेन्नई में 44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन हो रहा है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.
Highlights
इस इवेंट में कुल 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो कि 200 देशों के खिलाड़ी हैं.
यह ओलंपियाड 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को खत्म होगा.
बता दें कि पहले यह इवेंट रूस में होना था,
लेकिन रूस-यूक्रेन की जंग की वजह से इसे चेन्नई के महाबलीपुरम में शिफ्ट किया गया.
चेन्नई में 44वें चेस ओलंपियाड – भारत के लिए स्पेशल टूर्नामेंट- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट को लेकर ट्वीट भी किया.
पीएम मोदी ने बुधवार शाम को लिखा कि मैं चेन्नई में होने वाले
44वें चेस ओलंपियाड के उद्घाटन के दौरान चेन्नई में मौजूद रहूंगा.
यह भारत के लिए एक स्पेशल टूर्नामेंट है, गर्व की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है. इस इवेंट का तमिलनाडु में होना और भी खास है, क्योंकि यहां का शतरंज से खास रिश्ता है.
चेस ओलंपियाड के लिए तैयार है चेन्नई
शहर के कई हिस्सों में लगे तस्वीर
चेन्नई में इस महाइवेंट के लिए खास तैयारी की गई है, यहां शहर के कई हिस्सों को शतरंज थीम से सजा रखा है. साथ ही इवेंट के लोगों की तस्वीर भी बड़े-बड़े पोस्टर्स में शहर में लगे हैं, जिनपर ‘नम्मा चेन्नई, नम्मा चेस’ लिखा है.
22 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात
ओपनिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, ऐसे में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को काफी टाइट रखा गया है. चेन्नई में करीब 22 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. 28 और 29 जुलाई को शहर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगेगी. पीएम मोदी 28 जुलाई को चेस ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद 29 जुलाई को उन्हें अन्ना यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना है.