पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण, बाबा केदारनाथ का किया रुद्राभिषेक

केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया है.

केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है.

साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.

बता दें कि आदि शंकराचार्य ने ही केदारनाथ मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया गया था.

आदि शंकराचार्य का जन्म केरल में हुआ था.

इससे पहले पीएम मोदी बाबा केदारनाथ मंदिर पहुंचे, जहां बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना की.

इस दौरान पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक भी किया.
वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहे.

5वीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे. पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए.

दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है.

यहां पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया.

साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां उनका उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया.

यहां से पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए.

केदारनाथ में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक तरफ पीएम मोदी का दौरा है तो दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का विरोध लंबे समय से जारी है, जिसके चलते भी काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

नई केदारपुर का उद्घाटन

साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी.

वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है.

वहीं छह नवंबर यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =