PM Modi Will Counter RG : सदन में मंगलवार को पीएम मोदी देंगे राहुल गांधी को जवाब

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी को जवाब देंगे। यह जानकारी खुद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है।

डिजीटल डेस्क : PM Modi Will Counter RGसदन में मंगलवार को पीएम मोदी देंगे राहुल गांधी को जवाब। सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेताओं के हिंदू न होने की बात कही तो भाजपा नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सवाल खड़े किए। साथ ही सदन के अंदर और बाहर राहुल के बयान पर सत्ता पक्ष की ओर से कड़ा विरोध दर्ज किया गया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि सत्तारूढ़ दल के नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे हिंसा और बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देते हैं। लोकसभा के अंदर और बाहर राहुल गांधी के बयान पर हंगामा मच गया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि सत्तारूढ़ दल के नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे हिंसा और बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी को जवाब देंगे। यह जानकारी खुद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है।

रिजिजू बोले – नेता प्रतिपक्ष ने सदन में झूठ बोला और स्पीकर को पीठ दिखाई

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि अगर विपक्ष के नेता ने सदन में झूठ बोला है तो उन्हें सदन के नियमों का सामना करना पड़ेगा। कल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की टिप्पणियों का जवाब देंगे। जिस दौरान सोमवार को राहुल गांधी सदन में बोल रहे थे, उस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद थे। रिजिजू ने कहा कि स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को बार-बार कहा कि अपना वक्तव्य रखते समय स्पीकर की तरफ पीठ नहीं करनी चाहिए लेकिन, राहुल गांधी बार बार अपने सांसदों की तरफ देख रहे थे और स्पीकर की तरफ पीठ कर रहे थे। सदन में वाद-विवाद का स्तर इतना गिर गया और हमने ऐसा इससे पहले कभी नहीं देखा था। आज संसद में नए सांसदों को राहुल गांधी से कुछ भी सीखने को नहीं मिला। कांग्रेस में कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी हैं और अपील है कि राहुल गांधी को कुछ ज्ञान दें। रिजिजू ने आगे कहा कि लोकसभा स्पीकर ने पहले ही सदन को आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में आवश्यक और उचित निर्देश देंगे।

लोकसभा में बोले राहुल – सभी धर्म साहस की बात करते हैं

दो दिन के अवकाश के बाद आज फिर से लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में संविधान पर लगातार हमले हुए हैं। सरकार के आदेश पर मुझे निशाना बनाया गया। मेरे खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए। मुझसे ईडी ने पूछताछ की। इससे अधिकारी तक हैरान थे। इतना ही नहीं इंडिया के नेताओं को जेल में रखा गया। 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की। इसके बाद राहुल ने शंकर भगवान की तस्वीर दिखाई। स्पीकर ने रोका और एक मिनट रुकने के लिए कहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपने सवाल उठाया। आपके माननीय सदस्यगण 352 का नियम बता रहे थे। आपने कहा कि नियम प्रक्रिया से सदन चलना चाहिए। नियम में कोई भी प्लेकार्ड या तस्वीर नहीं दिखाया जा सकता। इस पर राहुल ने सवाल किया, ‘क्या इस सदन में शिवजी की फोटो दिखाना मना है? आप बस ये बता दीजिए। शिव जी का चित्र इस सदन में मना है। अगर मैं कह रहा हूं कि मुझे इनसे प्रोटेक्शन मिली लेकिन आप मुझे रोक रहे हैं. इसके बाद मेरे पास और चित्र हैं, मैं सब दिखाना चाहता था। पूरा हिंदुस्तान इस चित्र को जानता समझता है। मैं इस तस्वीर को क्यों लाया क्योंकि इस तस्वीर में आइडिया टू डिफेंड है। शिवजी के गले में सांप हैं, इसके पीछे का मकसद है किसी ने डरना नहीं चाहिए।’ राहुल ने आगे कहा पूरा विपक्ष आइडिया ऑफ इंडिया को बचा रहा है। हमने देश के संविधान की रक्षा की है। स्पीकर ओम बिरला ने फोटो दिखाने से मना कर दिया। नेता प्रतिपक्ष गांधी ने कहा कि शिव के बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है। हम बिना हिंसा सच की रक्षा करते हैं। फिर राहुल ने गुरु नानक की तस्वीर दिखाई तो शोर होने लगा। उन्होंने कहा कि गुरु नानक कहते हैं कि डरो मत डराओ मत। वह कई देशों की यात्रा पर गए। उन्होंने कभी हिंसा नहीं की। वैसे ही आप ईसा मसीह को देखिए उन्होंने भी यही कहा कि डरो मत डराओ मत। अंत में महावीर ने भी यही कहा है। सारे धर्म कहते हैं कि डरो मत डराओ मत। राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था। क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं?… एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है. सभी धर्म साहस की बात करते हैं।’

हिंदू पर दिया राहुल ने हंगामे की वजह वाला बयान, फिर बोले – तीर सही जगह पर लगा

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में सोमवार को अपने संबोधन में कुछ उत्साहित दिखे। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा, खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा-हिंसा कहते हैं। इस पर सदन में हंगामा होने लगा तो राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह इसलिए शोर कर रहे है क्योंकि तीर सही जगह पर लगा है। राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान के इतिहास में तीन विचारों से काम होता है। मोदी ने एक दिन अपने इंटरव्यू में कहा कि हिंदुस्तान ने किसी पर कोई आक्रमण नहीं किया। उसका कारण यह है कि हिंदुस्तान अंहिसा का देश है। यह देश डर का देश नहीं है। हमारे सारे महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात कही है। शिवजी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत। अभय मुद्रा दिखाते हैं। मगर, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं।’ राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है। अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू धर्म, इस्लाम में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है. सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्म. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं।’ राहुल ने एक बार फिर माइक पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह माइक किसके हाथों में है। स्पीकर ने कहा कि आप बार-बार यह सवाल उठाते हैं। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘मैंने अयोध्या शब्द बोला और माइक बंद हो गया।’ उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या के लोगों ने भाजपा को जवाब दिया है। आजतक वहां के पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है। वहां की जनता के दिल में मोदी का भय है। उनकी जमीन ले ली और घर तोड़ दिए और यहां तक कि उन्हें मंदिर के बाहर तक नहीं जाने दिया। यहां तक कि नरेंद्र मोदी वाराणसी के लोगों को तक डराते हैं।

राहुल गांधी के भाषण के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खड़ा होना पड़ा। वह उठे और बोले- 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है।'
सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के विवादित बयान के दौरान बोलने को खड़े हुए पीएम नरेंद्र मोदी।

राहुल गांधी के भाषण के बीच पीएम मोदी तक को टोकना पड़ा, गृह मंत्री ने किया पलटवार

लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो राहुल को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। स्पीकर भी खामोश रहे। फिर मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। स्पीकर कभी बाएं देखते, कभी दाएं देखते। राहुल ने जय संविधान कहा और विपक्ष में हंसी की लहर दौड़ गई। फिर हिंदू वाले विवादित भाषण पर स्पीकर बिरला ने कहा कि आप ऐसी बातें नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी के भाषण के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खड़ा होना पड़ा। वह उठे और बोले- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, संविधान से मैंने सीखा कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए। इस बीच, श्री राम, श्री राम के नारे लगे। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमने भाजपा को बोला है। भाजपा पूरा हिंदू समुदाय नहीं है। यहां सब हिंदू हैं। हंगामे के बीच उन्होंने आगे कहा, हिंदू हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता। भाजपा 24 घंटे नफरत हिंसा, नफरत हिंसा फैलाता रहता है। इन्होंने कहां-कहां तक हिंसा फैला दी है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, ‘विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं, उन्हें नहीं पता कि करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं। हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है।’

सीएम योगी का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोमवार को हिन्दुओं को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहुलुहान करने का कार्य किया है, इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए। सीएम योगी सोमवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से कहा कि हम लोग ये मानते थे कि हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, मगर खेद होता है कि उनका बयान अभी बचकाने से उभर नहीं पाया है। एक अपरिपक्व बुद्धि का व्यक्ति ही इस प्रकार का बयान देगा। हिन्दू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। हिन्दू कोई जाति सूचक या सम्प्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियां की हैं वह सत्य से परे भारत की मूल आत्मा को लहुलुहान करने जैसा है। भारत माता को लहुलुहान करने के लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर जिन लोगों ने कुछ भ्रम पाला होगा, उनका भ्रम टूट गया होगा। सीएम योगी ने कहा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है, हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। यह बात स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को कैसे समझ में आएगी। वह तो मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई है।

राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका, बोलीं – राहुल हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकते

हिंदुओं पर लोकसभा में राहुल गांधी के दिए गए बयान में मचे हंगामे के बाद उनके बचाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कमान संभाली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकते, उन्होंने बहुत स्पष्ट बोला है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं के बारे में बोला है।

Share with family and friends: