वाराणसी में पीएम मोदी का बनारसी अंदाज – ..फिर बनारस के घरे आवे के मौका मिलल ह

वाराणसी में रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

वाराणसी : वाराणसी में पीएम मोदी का बनारसी अंदाज – ..फिर बनारस के घरे आवे के मौका मिलल ह। रविवार को वाराणसी में नए रेल-रोड ब्रिज के निर्माण के शिलान्यास के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठेठ बनारसी अंदाज की बोलचाल का प्रयोग किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – ‘…आज एक बार फिर बनारस के घरे आवे के मौका मिलल ह..। …आज चेतगंज में नक्कटैया क मेला भी हव। धनतेरस, दीपावली अउर छठी मइया के त्यौहार – सब आवत हौ। …उससे पहले आज काशी विकास के पर्व क साक्षी बनत हव। …आप सबके बहुत खूब बधाई’।

सौगात देकर बनारसी में बोले पीएम – …ई जवन राजघाट के पुल हौ ना…

प्रधानमंत्री ने काशी, यूपी और देश के लिए विकास योजनाओं की वाराणसी से रविवार को झड़ी लगाई। लेकिन इस क्रम में वाराणसी के स्थानीय वाशिंदों के लिए किए जा रहे काम के बारे में उनसे ठेठ बनारसी में ही संवाद स्थापित किया।

प्रधानमंत्री बोले – ‘…ई जवन राजघाट के पुल हौ ना…एकरे पास में एकठे भव्य पुल अउर बने जात हव…एकरे नीचे कई ठे ट्रेन चली…अउरी ऊपर सिक्स लेन के हाईवे भी बनी…एकर लाभ बनारस अउर ई चंदौली के लाखन लोगन के मिली… अब पूर्वांचल के हमरे बेटा-बेटी क बड़ा खेल के तैयारी बाटे…अच्छी सुविधा मिल गइल हव….।

…साथियों, काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। यहां हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें देश और यूपी को नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट भी हैं।

आज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, एमपी और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट के अलावा आगरा और सहारनपुर का सरसावा एयरपोर्ट भी शामिल है।

कुल मिलाकर देखें तो आज शिक्षा, कौशल विकास, खेल, स्वास्थ्य, पर्यटन –हर सेक्टर के प्रोजेक्ट बनारस को मिले हैं। ये सारे प्रोजेक्ट सुविधा के साथ-साथ हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर भी लेकर आए हैं’।

वाराणसी मेें रविवार को पीएम मोदी का संबोधन।
वाराणसी मेें रविवार को पीएम मोदी का संबोधन।

यूपी की प्रगति के लिए पीएम मोदी ने सीएम योगी  और  उनके टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी क्रम में यूपी में हो रहे विकास कार्यों के लिए सीएम योगी की अगुवाई वाली टीम को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री बोले – ‘यूपी की इस प्रगति के लिए मैं योगी जी, केशव प्रसाद मौर्य जी, ब्रजेश पाठक जी – उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं।

साथियों, …बनारस का सांसद होने के नाते भी जब यहां की प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है। काशी को शहरी विकास का मॉडल सिटी बनाने का सपना तो हम सभी ने साथ मिलकर देखा है।

…एक ऐसा शहर – जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है। आज काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है…आज काशी की पहचान रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर से होती है…आज काशी की पहचान रिंग रोड और गंजारी स्टेडियम जैसे इनफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से होती है।

आज काशी में आधुनिक रोपवे जैसी सुविधा बन रही है। …ये चौड़े रास्ते, ये गलियां और ये गंगा जी के सुंदर घाट, आज सबका मन मोह रहे हैं। साथियों, हमारा निरंतर प्रयास है कि हमारी काशी, हमारा पूर्वांचल व्यापार-कारोबार का और बड़ा केंद्र बने।

इसलिए कुछ दिन पहले सरकार ने गंगाजी पर एक नए रेल-रोड ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी है। साथियों, हमारी काशी अब खेलों का भी एक बहुत बड़ा केंद्र बनती जा रही है। सिगरा स्टेडियम अब नए रंग-रूप में आपके सामने है। नए स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से लेकर ओलंपिक तक के इंतजाम हो गए हैं।

यहां खेलों की आधुनिक सुविधाएं बनी हैं। काशी के नौजवान खिलाड़ियों का सामर्थ्य क्या है, ये सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान हमने देखा है। ..साथियों समाज तब सशक्त होता है जब नौजवान और महिलाएं सशक्त होते हैं। इसी सोच के साथ सरकार ने नाऱी शक्ति को नई शक्ति दी है।

करोड़ों महिलाओं को मुद्रा लोन देकर के उन्हें व्यापार करने की सहूलियत दी गई है। सरकार अब 3 करोड़ और नए घर बनाने जा रही है। यहां बनारस में जिन महिलाओं को पीएम आवास के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द ये घर दिए जाएंगे।

अब मुफ्त बिजली और बिजली से कमाई वाली योजना भी चल रही है। पीएम मुफ्त सूर्य घर बिजली योजना से हमारी बहनों का जीवन और आसान होने वाला है।

साथियों, काशी का ये मंच एक बार फिर पूरे देश में नए विकास प्रतिमानों का आरंभस्थल बना है। काशी एक बार फिर राष्ट्र को नई गति देने का साक्षी बनी है’।

रविवार को वाराणसी में पीएम मोदी के क्रायक्रम में मौजूद लोग।
रविवार को वाराणसी में पीएम मोदी के क्रायक्रम में मौजूद लोग।

पीएम मोदी बोले – गरीब, किसान और नौजवानों के लिए सरकार 3 गुना तेजी से कर रही काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि – ‘…साथियों, आपने जब तीसरी बार लगातार मुझे सेवा करने का आदेश दिया था, तब मैंने 3 गुना गति से काम करने की बात कही थी। अभी सरकार को बने सवा सौ दिन भी नहीं हुए हैं। इतने कम समय में ही देश में 15 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं – परियोजनाओं पर हम काम शुरू कर चुके हैं।

इसमें से ज्यादातर बजट गरीबों, किसानों और नौजवानों के नाम पर रहा है। आप सोचिए, 10 साल पहले तक सरकार के लाखों – करोड़ों रुपये के घोटालों की चर्चा अखबारों में छाई रहती थी। बातचीत का मुद्दा ही लाखों-करोड़ों का घोटाला होता था। आज सिर्फ सवा सौ दिन में ही 15 लाख करोड़ रुपये का काम शुरू होने की चर्चा घर-घर में हो रही है।

…यही तो वो बदलाव है जो देश चाहता है। जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, देश के विकास पर खर्च हो, पूरी ईमानदारी से खर्च हो – ये हमारी बड़ी प्राथमिकता है। साथियों, बीते 10 सालों में हमने देश में इनफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का बहुत बड़ा अभियान शुरू किया है।

इसके 2 सबसे बड़े लक्ष्य हैं। पहला लक्ष्य- निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाने की है। दूसरा लक्ष्य निवेश से नौजवानों को नौकरी देने का है।

साथियों, आप देखिए जब हमने बाबतपुर एयरपोर्ट वाला हाईवे बनाया, एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधाएं बढ़ाईं तो क्या फायदा सिर्फ आने-जाने वालों को मिला ? नहीं, …इससे बनारस के कितने ही लोगों को रोजगार मिला। इससे खेती, उद्योग और पर्यटन-तीनों को बल मिला।

आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कोई घूमने के लिए आ रहा है, कोई व्यापार के लिए आ रहा है और इसमें फायदा आपका हो रहा है। इसलिए अब जब बाबतपुर हवाई अड्डे का और ज्यादा विस्तार होगा तो इसका आपको और ज्यादा फायदा होगा। आज इस पर काम भी शुरू हो गया है। ये काम जब पूरा हो जाएगा तो यहां ज्यादा विमान उतर पाएंगे।

…साथियों, आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर के इस महायज्ञ में हमारे एयरपोर्ट, उनकी शानदार इमारतें, आधुनिक से आधुनिक सुविधाएं – आज दुनियाभर में चर्चा का विषय है। 2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे। …आज डेढ़ सौ से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। …और जो पुराने एयरपोर्ट हैं, हम उन्हें भी रिनोवेट कर रहे हैं।

पिछले साल देश में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण हुआ। मतलब- हर महीने एक। इनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट भी शामिल हैं। अयोध्या भी एक भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर रोज रामभक्तों का स्वागत कर रहा है।

…आप जरा सोचिए, वे भी दिन थे जब यूपी को खस्ताहाल सड़कों के लिए ताने दिए जाते थे। आज यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे राज्य के रूप में होती है।…आज यूपी की पहचान सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाले राज्य की है। नोएडा के जेवर में भी जल्द ही एक भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होने जा रहा है’।

Share with family and friends: