पीएम नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन

Desk. पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस मंदिर को करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसे बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर नागर शैली में बनाया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर हैं। इस बीच बुधवार को उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू एनआरआई मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है, जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया। इस मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था द्वारा बनाया गया है।

Share with family and friends: