Monday, September 8, 2025

Related Posts

गिरिडीह के सरिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास

गिरिडीह. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गिरिडीह के सरिया स्थित हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पास बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। बता दें कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पीएम मोदी ने आज देशभर के रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

गिरिडीह के सरिया में ओवरब्रिज का शिलान्यास

इसी कड़ी में लगभग 75 करोड़ की लागत से गिरिडीह के सरिया बाजार में बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के साथ कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल 5 रेलवे सुविधाओं का भी शिलान्यास किया गया। इसमें 2 रेलवे ओवरब्रिज और 3 अंडरपास का निर्माण शामिल है।

समारोह में केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए। समारोह में बोलते हुए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का जो वादा उन्होंने इलाके की जनता से किया था वो अब साकार होने जा रहा है।

गिरिडीह से नमन नवनीत

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe