सीवान और मोतिहारी से 3 लोकसभा को साधेंगे पीएम

3

पटना: प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार की शाम पटना पहुंच चुके हैं। वे कल दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। प्रधानमंत्री ने राजभवन में रात्रिविश्राम किया और फिर मंगलवार की सुबह वे बिहार के दो लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा करेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार को मोतिहारी और सीवान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोतिहारी में भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के लिए वोट की अपील करेंगे और उसके बाद वे सीवान के गोरियाकोठी जाएंगे। सीवान में अपनी चुनावी सभा में प्रधानमंत्री एक साथ दो लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे और भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और महराजगंज से जदयू की उम्मीदवार विजयलक्ष्मी के लिए मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे।

बता दें कि अपनी चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री एक तरफ अपनी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की चर्चा करते हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी वे जबरदस्त ढंग से हमलावर रहते हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह बिहार में 8वां दौरा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

बिहार STF की कार्रवाई जारी, हथियार तस्कर मसूदन यादव गिरफ्तार…

3 3 3

3

Share with family and friends: