BJP Candidates For Lok Sabha बीजेपी प्रत्याशियों की एक और सूची जारी, इनका कटा टिकट

BJP Candidates For Lok Sabha

BJP Candidates For Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इस बीच बीजेपी ने इस चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इसमें बीजेपी ने दो बार सांसद रह चुकी पूनम महाजन का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने मशहूर वकील उज्जवल निकम को प्रत्याशी बनाया है।

22Scope News

BJP Candidates For Lok Sabha

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की डेट के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी थी। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 2 मार्च को अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। इसमें पीएम मोदी के अलावा 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल थे। इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हो गयी है। इसके अलावा तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Share with family and friends: