New Delhi- दिवाली का संदेश ही है आतंक का खात्मा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार की दिवाली देश के सबसे दुर्गम इलाके कारगिल में जवानों के साथ मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि उनका परिवार सेना का जवान ही है.
हमारे जवान आंतक का खात्मे के लिए देश की सरहद पर जमे हैं,. उन्होंने कहा कि दिवाली का संदेश ही है आतंक का खात्मा. आतंक का अंत हो या उत्सव की शुरुआत. हमारे जवान आतंक के फन को कुचल में अपना खून-पसीना बहा रहे हैं. करगिल युद्ध में भी हमारे जवानों ने आतंक के फन को कुचला था और जीत दिलवायी थी.
दीपावली की शुभकामनाएं – संदेश ही है आतंक का खात्मा- प्रधानमंत्री मोदी
यहां बता दें कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है,
वह लगातार अपनी दिवाली जवानों के साथ मना रहे हैं.
उनकी पहली दिवाली सियाचिन में जवानों के साथ मनी थी.
इसके बाद उन्होनें अगली दिवाली पंजाब में जवानों के साथ मनायी थी.
7 नवंबर 2018 को वह उत्तराखंड के हर्षिल में दीवाली मनाने गये थें,
27 अक्टूबर 2019 को राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे थे.
14 नवंबर 2020 को पीएम मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर
जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए पहुंचे थे.