Saturday, July 12, 2025

Related Posts

PMO ने कैबिनेट विभाग को भेजा पीएम मोदी का कार्यक्रम

पटना: राजधानी पटना में पहली बार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री के पटना में कार्यक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने कैबिनेट विभाग को भेज दिया है। पीएमओ के द्वारा कैबिनेट भेजी गयी कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6:30 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से वे सीधे हाई कोर्ट मोड़ पहुंचेगे जहां वे आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर रोड शो की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री का रोड शो हाई कोर्ट मोड़ से शुरू होकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मलेन, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के जे पी गोलंबर तक जाएगी। प्रधानमंत्री रात 8 बजे राजभवन पहुंचेगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन फिर सुबह में 8.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे। पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करने जायेंगे और अंत में फिर सारण से वाराणसी चले जायेंगे।

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

KEJRIWAL पर चिराग का पलटवार, अपनी चिंता करें 2 जून को…

PMO PMO PMO

PMO

Highlights