सीवान/छपरा : बिहार के सीवान और छपरा में जहरीली शराब का तांडव जारी है। अबतक दोनों जिलों में कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 49 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, जबकि मशरक थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों ने स्थानीय रूप से बनाई गई शराब पी थी, जिसमें कथित तौर पर हानिकारक कैमिकल्स थे।
घटना को लेकर सारण के डीएम अमन समीर ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त की कोशिश जारी है। डीएम समीर ने बताया कि शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध शराब मौतों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शराब सीवान के मगहर कौड़िया गांव से आई थी। सीवान और सारण की सीमा पर स्थित इब्राहिमपुर गांव मगहर कौड़िया से पांच किमी दूर है।
यह भी देखें :
मृतकों में 23 सीवान, 4 सारण के रहने वाले
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने से मरने वालों में 23 सीवान जिले के, जबकि चार सारण जिले के रहने वाले थे। फिलहाल, सीवान सदर अस्पताल में 37, जबकि सारण के अस्पताल में 12 पीड़िता का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में अधिकतर ने भगवानपुर हाट में लगे मेले में शराब पी थी। अबतक की जांच में सामने आया है कि जहरीली शराब का सप्लायर लकड़ीनबीगंज के डमझो गांव का मिथिलेश राय है। पुलिस का कहना है कि सीवान में 17 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कुछ लोगों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
अबतक 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है – SP
सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा भगवानपुर थाना प्रभारी समेत दो चौकीदारों को निलंबित किया गया। अबतक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी द्वारा एसआईटी गठित किया गया। सिविल सर्जन को स्टैंड मोड पर रखा गया है। एसडीओ और एसडीपीओ से मामले की जांच कराई गई। घटनास्थल पर डीएम और एसपी द्वारा भी गहनता से जांच की गई। जिला जनसंपर्क अधिकारी की माने तो 35 लोग बीमार हुए हैं, जिनमें 25 लोगों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। चार लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है। अधिक जानकारी के विभाग द्वारा 06154-24 2008 नंबर जारी किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन द्वार मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े : जहरीली शराब से 4 की मौत, कई लोगों की गई आंखों की रोशनी
रवि कुमार की रिपोर्ट