Simdega : सिमडेगा में जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम वीरेंद्र मांझी है और बोलबा थाना क्षेत्र अंतर्गत समसेरा करमटोली गांव का बताया जा रहा है। आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : JSSC CGL Exam पेपर लीक की जांच के लिए कमेटी गठित, एक हफ्ते में…
Simdega : झाड़ फूंक के लिए वैध के पास ले गए थे परिजन
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात को उसे जहरीले सांप ने काट दिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक के लिए वैध के पास ले गए। काफी देर तक झाड़फूंक करने के बाद भी जब कुछ प्रभाव नहीं होने लगा तो अंत में परिजनों ने उसे सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।