शिवलिंग से लिपट गया जहरीला सर्प Russell Viper, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

शिवलिंग से लिपट गया जहरीला सर्प Russell Viper, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

मोकामा : मोकामा नगर के मोकामा घाट में कुदरत का अनोखा करिश्मा देखने को मिला। गंगा किनारे अवस्थित शिव मंदिर में भारत का सबसे जहरीला सर्प रसेल वाइपर (Russell Viper) मंदिर में घुस गया और शिवलिंग से लिपट गया। इस करिश्मे की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इस करिश्मा को भोले शंकर की साक्षात लीला मान पूजा-अर्चना शुरू कर दी और मनौतियां भी मांगी गई।

हालांकि, बाद में वन विभाग की टीम ने रसेल वाइपर (गंगा किनारे अवस्थित शिव मंदिर में भारत का सबसे जहरीला सर्प रसेल वाइपर (Russell Viper) मंदिर में घुस गया और शिवलिंग से लिपट गया। का रेस्क्यू किया। तकरीबन दो घंटे तक लोगों के बीच आस्था का सैलाब उमड़ता रहा। लोगों की उमडती आस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभलना पड़ा।

यह भी पढ़े : मोकामा नगर परिषद के गंदे व दूषित पानी के साथ आसमानी पानी ने किसानों में मचाया कोहराम

यह भी देखें :

विकाश कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: