Dhanbad: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति भवन के पास मारपीट के बाद मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।
Highlights
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि आसनारायण का भतीजा आर्यन मिक्सी रिपेयरिंग दुकान चलाता है। तिवारी गली खटाल के रहने वाले सिद्धनाथ यादव ने उसे मिक्सी रिपेयरिंग के लिए दी थी, लेकिन उसने मिक्सी मशीन रिपेयरिंग कर नहीं लौटाई थी। इस बात से नाराज होकर सिद्धनाथ यादव घर पर पहुंच गया और आर्यन से पैसे की मांग करने लगा। साथ ही गाली-गलौज करते हुए वह आर्यन के साथ मारपीट करने लगा।
Dhanbad: पीटकर हत्या का आरोप
इस बीच सिद्धनाथ यादव के रिश्तेदार रवि यादव, बच्चा यादव, मनोज यादव और राज यादव भी घर में आ धमके। सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला। वहीं मामले में बैंक मोड़ पुलिस का कहना है कि मारपीट के क्रम में गिरने से मौत हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट