चोरी की घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 3 चोर और 2 दुकानदार गिरफ्तार

कैमूर : कैमूर जिले में हाल के दिनों में बढ़ी चोरी की घटनाओं के बाद से पुलिस की और से बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस में जहां तीन चोरों को पकड़ा। वहीं चोरी के सामान खरीदने वाले दो दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है। मामला भभुआ थाना क्षेत्र वरूणा गांव की बताई जा रही है। उक्त गांव के नंदू गोंड ने भभुआ थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया था। अपने आवेदन में नंदू ने लिखा है कि 22 अक्टूबर को में अपने घर में ताला लगाकर इलाज कराने अपने परिवार के साथ वाराणसी गया था। जब वापस आया तो देखा कि मेरे घर का दरवाजा खुला है, ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर देखा तो तीन बोरी चावल, घर के बर्तन, दो सिलाई मशीन, घर में रखे तीन हजार रुपए और गैस सिलेंडर गायब है। जिसकी लिखीत शिकायत स्थानीय थाने को दी।

इस घटना का उद्भेदन करते हुए भभुआ डीएसपी शिवशंकर कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीन युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना जूर्म कबूल किया है। तीनों ने बयान में बताया कि उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। घटना के दौरान सामानों को चुराते थे। स्थानीय दुकानदार को बेच दिया करते थे।

उपरोक्त आरोपियों के निशानदेही पर दुकान में छापेमारी की गई। यहां से पीतल का दो परात, कांसे का दो लोटा, एक थाली, एक गिलास, एक प्रेशर कुकर, साउंड बॉक्स डेक  एमपी फायर बजा, मशीन, दो सिलाई मशीन, तीन बोरा चावल, एक सिलेंडर और पांच नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश कुमार (28 वर्ष), अजय उर्फ शेर यू (23 वर्ष) और गुलाम हुसैन (48 वर्ष) है। तीनों गिरफ्तार वरुण थाना भभुआ जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं राहुल वर्मा का उम्र 21 वर्ष बताया जा रहा है जो कि कुदरा निवासी है। साथ ही अरुण कुमार उम्र 24 वर्ष विक्रम कॉलोनी वाल्मीकि मंदिर कस्तूरबा पुलिस चौकी जिला पटियाला पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना में शामिल सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत भभुआ में जेल भेज दिया गया है।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: