पटना : दानापुर कोर्ट में आज अपराधी छोटे सरकार के पेशी के दौरान पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए अपराधी को पुलिस ने हथकड़ी तक नहीं लगाई गई थी। अपराधियों द्वारा उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया। तब पुलिस ने आनन-फानन में उसको हाथ में रस्सी बांधना शुरू कर दिया। अमूमन अपराधी को हथकड़ी पहनाकर कोर्ट में पेश किया जाता है। लेकिन पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही अपने सामने आई है जो अपने आप में कई सारे सवाल खड़े कर रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट