जमशेदपुर : 17 नवम्बर को एक होटल से किये गए लूट कांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि साकची थाना में बीते 17 नवम्बर को बंदूक की नोक पर एक होटल में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साकची शितला मंदिर के पास स्थित कोलकाता बिरयानी नामक होटल में तीन अपराधियों ने बंदूक की नोक पर होटल से 11 हजार रुपये और मोबाइल लूट ली थ. पुलिस ने घटना का अनुसंधान करते हुए तीन अपराधी गिरफ़्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ 11 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल समेत कई सामानों को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट : लाला जबीं
Big breaking-गया में सातवीं कक्षा के छात्र को अपराधियों ने मारी गोली
3 लाख रुपए लूटकांड का उद्भेदन, हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ अपराधी