रांची में जमीन विवाद को लेकर हुई गलती से हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। छह अपराधी गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद, सुपारी 5 लाख में तय हुई थी।
रांची: रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में जमीन विवाद को लेकर हुए रवि साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोमवार को ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि पुलिस ने मामले में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में कुणाल कुमार उर्फ बसंत यादव, लाल मोहन प्रजापति, इमरोज अंसारी, बबलू यादव, श्रीचंद प्रजापति उर्फ चंदू और विजय प्रजापति उर्फ कालू शामिल हैं।
Key Highlights
रवि साहू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
जमीन विवाद में बलमा की हत्या का था प्लान, गलती से रवि की हुई हत्या
छह अपराधी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और गोलियां बरामद
कुणाल ने 5 लाख में शूटर को दी थी सुपारी
टीपीसी और विकेश तिवारी गैंग के नाम पर वसूली भी करते थे
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्याकांड का सूत्रधार कुणाल है, जिसने जमीन कारोबारी राजबल्लभ गोप उर्फ बलमा की हत्या कराने के लिए शूटर को 5 लाख रुपये में सुपारी दी थी। बलमा लगातार कुणाल को जमीन बेचने से रोक रहा था और उसे धमकियां भी देता था। इसी कारण कुणाल ने हत्या की साजिश रची।
हत्या की योजना झखराटांड़ स्थित प्रदीप लोहरा उर्फ चरकू के घर में बनाई गई। बलमा अक्सर यहां शराब पीने आता था। योजना के अनुसार शूटर को बलमा की पहचान सफेद शर्ट में दी गई थी, लेकिन गलती से रवि साहू को निशाना बना लिया गया। शूटरों ने रवि साहू को चार गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं। साथ ही रंगदारी वसूली में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस पूछताछ में श्रीचंद प्रजापति ने स्वीकार किया कि वे टीपीसी और विकेश तिवारी गैंग के नाम पर रंगदारी मांगते थे।
Highlights