बक्सर : मुख्यमंत्री के शराबबंदी समीक्षा से पूर्व बक्सर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा पुल से शराब
के नशे में 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गंगा पुल पर जांच अभियान चलाया.
पुलिस के अभियान में 70 से अधिक शराब के नशे में व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार शराबियों के मेडिकल जांच के लिए थाने में ही डॉक्टर के 5 सदस्यी टीम पहुची.
जहां सभी का मेडिकल जांच देर रात तक किया गया.
एसपी ने नगर थाने पुलिस के साथ अंचल निरीक्षक और प्रक्षिक्षुक डीएसपी को जांच अभियान में लगाया गया था.
जांच के दौरान उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आने वाले 70 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई को देखते हुए शराबियों के बीच हड़कंप मच गया.
कितने शराबी तो यूपी में ही अपना आशियाना बना ली है.
जो बिहार में आए उनको बक्सर पुलिस ने एक-एक कर पकड़ती गई.
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया.
अभियान के तहत 70 से अधिक शराब के नशे में व्यक्तियों को हिरासत में ली गई.
हिरासत में लिए गए सभी शराबियों के मेडिकल जांच के लिए थाने में ही 5 सदस्य डॉक्टर की टीम जांच के लिए पहुंच गई.
उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी व्यक्तियों का जांच किया गया.
हालांकि,जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि कितने व्यक्ति शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए.
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगता जारी रहेगी.
रिपोर्ट : शक्ति सिंह