Jamui में शराब के नशे में हंगामा कर रहे नाजिर को पुलिस ने हथियार और शराब के साथ किया गिरफ्तार

Jamui

Jamui : जमुई में शराब के नशे में शराब और हथियार के साथ प्रखंड कार्यालय के नाजिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय में नाजिर को पुलिस ने शराब पी कर हंगामा करते हुए एक बोतल शराब और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी कि प्रवीण कुमार झा नाम का एक व्यक्ति शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है और हंगामा कर रहा है।

मामले की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और कमरे की तलाशी में उसके बिस्तर पर से 7.65 एमएम का एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के साथ एक बोतल शराब भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की भी पुष्टि हुई हुई है और हथियार भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेज दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet की बैठक खत्म, 27 एजेंडों को मिली स्वीकृति

Jamui से बी एम भगत की रिपोर्ट

Jamui Jamui Jamui
Share with family and friends: