पटना : 26 लाख का सोना- राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर पुलिस ने शनिवार रात
दो चोरों को दबोचा. दोनों एक घर से कैश और ज्वेलरी का सामान चोरी कर भाग रहे थे.
ऐसे में अचानक पुलिस की उनपर नजर पड़ी.
पुलिस ने जैसे ही दोनों को रोककर छानबीन की तो उनके पास से 26 लाख का सोना,
1.5 लाख की चांदी और 5 लाख कैश बरामद किए गए.
इसकी जानकारी डीआईजी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने दी.
26 लाख का सोना: चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलता
राजधानी पटना में नए साल को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के पर
पटना में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रामकृष्णा नगर थाने की
पुलिस को चेकिंग कर रही थी. चेकिंग देख कर दो युवक भागने लगे तो पुलिस ने
उसे खदेड़ कर पकड़ा. दोनों आरोपी के पास से लगभग 26 लाख का सोना डेढ़ लाख की
चांदी और कैश पांच लाख रुपया पुलिस ने बरामद किया.
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है जक्कनपुर इलाके से चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर
बाईपास के रास्ते भाग रहा था, उसी दरमियान चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया.
राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
मामला की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी चोरों के एक गिरोह बंद घर में
भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं.
पुलिस ने सूचना के आधार पर जब छोड़कर गिरोह को खदेड़ना शुरू किया तो
दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी भागते हुए देखे गए जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो
दो अपराधी भागने में सफल हो गए. जबकि दो को पुलिस ने धर दबोचा है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी कर भाग रहे भारी मात्रा में सोने,
चांदी के जेवरात और नगद रुपए बरामद किए हैं.
26 लाख का सोना: पूछताछ में चोरों ने ये बताया
जब पुलिस इनको थाना ले आई पूछताछ करने लगी तब पता चला कि यह लोग
जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी कर अपने अड्डा पर जा रहे थे.
जिस घर में चोरी की वारदात हुई उस घर का मालिक मकान बंद कर बाहर गये हुए थे.
उनको इस बात की जानकारी भी नहीं है.
रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने इस बात की जानकारी जक्कनपुर थाना पुलिस को देते हुए
बताया कि अगर गृह स्वामी आकर चोरी की शिकायत दर्ज करायें तब यहां भेज दिया जायेगा.
थाना प्रभारी जहांगीर आलम खां ने बताया कि डीजीपी के आदेश के आलोक पर
एसएसपी पटना ने यह आदेश दिया था कि मध्य रात्री से लेकर अहले सुबह तक वाहन जांच की जाये.
रिपोर्ट: चंदन